पालघर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, विशाल लपटें और धुआं देख दहशत में लोग
महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी इलाके में स्थित सलवाड शिवाजी नगर की यूके एरोमैटिक और केमिकल्स फैक्ट्री में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम जारी है। घटना के एक वीडियो में फैक्ट्री से उठती बड़ी-बड़ी लपटें और काले धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा है। इस दौरान तेज धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं, जो संभवतः फैक्ट्री में विस्फोट के कारण हुई हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पालघर में यह पहली बार नहीं है जब किसी फैक्ट्री में आग लगी हो। बीते कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने तारापुर एमआईडीसी की एक अन्य फैक्ट्री में आग लग गई थी, जबकि 20 सितंबर को एक केमिकल फैक्ट्री में आग की घटना में छह कर्मचारी घायल हो गए थे। जून में भी एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें हालांकि कोई बड़ा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ था।