पुंछ में हुई गोलीबारी से प्रभावित परिवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी
Azad reporter desk: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को पुंछ जिले का दौरा किया और पाकिस्तान की हालिया गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को आश्वासन दिया कि गोलीबारी में जान गंवाने वालों के परिजनों को कम से कम एक सरकारी नौकरी दी जाएगी और सभी प्रभावितों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर फिर से उकसाया गया तो इस बार जवाब और भी निर्णायक होगा।
सिन्हा ने बताया कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार मिलकर पुनर्वास योजना पर काम कर रही है और घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में बंकर बनाए जाएंगे और पुंछ अस्पताल को हर आपात स्थिति के लिए तैयार रखा जाएगा। साथ ही, नष्ट हुए घरों और व्यवसायों की भरपाई के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है। उपराज्यपाल ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने रणनीतिक रूप से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया और तीन दिनों में दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।सिन्हा ने पुंछ ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचकर भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस व पराक्रम को नमन किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश जवानों की बहादुरी पर गर्व करता है।