66cdf174838ce rajya sabha file photopti 27320343 16x9 1
|

राज्यसभा के इन 8 सीटों पर होगा चुनाव, जानें तारीख

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: राज्यसभा की आठ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी गई है। असम से दो और तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने 19 जून 2025 को मतदान कराने का फैसला लिया है।

इसी दिन मतगणना भी होगी। असम से वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (भाजपा) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून 2025 को समाप्त हो रहा है। वहीं, तमिलनाडु से अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन. चंद्रशेखरन (एआईएडीएमके), एम. षणमुगम (डीएमके), पी. विल्सन (डीएमके), वाइको (एमडीएमके) का कार्यकाल 24 जुलाई 2025 को पूरा होगा।चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इससे पहले की तरह मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।