Home / देश / देश भारत में Eid-ul-adha का चांद नज़र आया, 7 जून को मनाया जाएगा पर्व Published byBhumi Sharma May 28, 2025May 28, 2025 खबर को शेयर करेंAzad reporter desk: देशभर में आज Eid-ul-adha का चाँद नज़र आने की पुष्टि के साथ ही त्योहार की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। अब 7 जून को क़ुरबानी का त्योहार ईद-उल-अधा जिसे बकरीद भी कहा जाता है पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।