106629775

Bilkis Bano Latest News:- सरेंडर करने के 15 दिन के बाद ही बाहर आया अपराधी।

खबर को शेयर करें

Bilkis Bano Rape Case:- कोर्ट के आदेश के बाद बिलकिस बानो मामले में 11 आरोपियों ने एक बार फिर सरेंडर किया था जिसके बाद अब 15 दिन के बाद एक अपराधी फिर से पेरोल पर 5 दिन के लिए बाहर आया है। दोषी प्रदीप मोधिया के ससुर के मौत के बाद उसने कोर्ट से 1 महीने का पैरोल मांगा था जिसके बाद कोर्ट ने उसे 5 दिन का पैरोल दिया है और वह फिलहाल बाहर आया है।