Bigg Boss 17 Winner:- मुनव्वर फारूकी ने जीता बिग बॉस 17 का खिताब।
Bigg Boss 17 Winner:- 105 दिनों के बाद बिग बॉस 17 के सीजन का समापन हो गया है और आखिरकार बिग बॉस 17 के विनर की घोषणा कर दी गई है अंतिम दो में बिग बॉस के दो दोस्त मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार पहुंचे थे जिसमे लास्ट में सलमान खान द्वारा मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 17 का विनर घोषित किया गया मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस ट्रॉफी के साथ हुंडई क्रेटा कार भी इनाम के तौर पर दिया गया है
