1300f7a1 ce61 4079 af3e 83fde740ca0b 2025 05 04T160354.370

नेवी चीफ के बाद आज एयरफोर्स प्रमुख से मिले पीएम मोदी, 40 मिनट तक चली बैठक…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज रविवार को एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मुलाकात की। ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली। दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा और रक्षा तैयारियों से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई।वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की। उन्होंने हालांकि इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी।इससे पहले नौसेना प्रमुख ने की मुलाकातइससे पहले, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया। इस बैठक से पहले पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात की और पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।LoC पर भारत को उकसा रहा पाकिस्तानवहीं, पाकिस्तान ने आज लगातार 10वें दिन LoC के पास फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की कई पोस्ट्स से भारत की तरफ बिना किसी उकसावे के फायरिंग की गई। हालांकि, भारत की सेना ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का माकूल जवाब दिया।

पाकिस्तान की सेना की लगभग 32 चौकियां सक्रिय हो गई हैं, जहां से फायरिंग की गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, 03-04 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग की। इसमें कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आस-पास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग का तुरंत जवाब दिया।