हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। घटना इतनी खतरनाक थी कि आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रकों के चालक और परिचालक ट्रकों के अंदर फंसे हो सकते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। सर्किल ऑफिसर राजेश कमल ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन एक चालक के फंसे होने की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग घटना की भयावहता को देख रहे हैं।
गौरतलब है कि ऐसे हादसे बढ़ती लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को उजागर करते हैं। इससे पहले राजस्थान के जयपुर में एक LPG टैंकर ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें 20 लोगों की जान चली गई थी। उस हादसे में झुलसे लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उस घटना के बाद केंद्रीय परिवहन विभाग ने NHAI के रीजनल ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की थी। अब हमीरपुर की इस घटना ने फिर से नेशनल हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों और निगरानी की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।