Two Youth Of Mango Was Drowned In Kandarbeda Yesterday, Danish Body Recovered In The Morning
दूसरे युवक दानिश ऊर्फ पप्पू का भी मिला शव।
Jamshedpur:- बीते कल गुरुवार को जमशेदपुर मानगो के 6 दोस्त कांडरबेड़ा नहाने गए थे इस कर्म में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी।

इतबान को किसी तरह दोस्तो ने टीएमएच अस्पताल पहुंचाया था जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

वहीं दूसरी तरफ अंधेरा होने के कारण दानिश की खोज नहीं हो पाई थी जिसके बाद आज सुबह स्थानीय गोताखोरो की मदद से दानिश को खोज निकाला गया है।

दानिश जवाहर नगर रोड नंबर 12 का रहने वाला था। दानिश के घर के सामने रहने वाले एक युवक ने बताया कि दानिश बेहद ही शांत और शरीफ मिजाज का लड़का था अक्सर उसे मस्जिद में खिदमत करते हुए देखा जाता था और वो पांच वक्ता नमाजी भी था।
