IMG 20241012 WA0022
| |

राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रविवार को एक शाम उम्मत ए मोहम्मदी के नाम का होगा आयोजन, सभी मकतब ए फिक्र के उलमा ए इकराम रहेंगे मौजूद

खबर को शेयर करें
IMG 20241012 WA0024

शनिवार को राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई की राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा, 13 अक्टूबर 2024 को शाम 5:30 बजे, कपाली अलबेला गार्डन फेस 3 में एक शाम उम्मत ए मोहम्मदि के नाम का आयोजन किया जाएगा।

इस सभा में समाज के सभी मसलक ए फिक्र के धर्मगुरु और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे और समाज में बढ़ती बुराइयों जैसे नशाखोरी, कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहनों पर खतरनाक करतब और आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बता दें की इस सभा का मुख्य उद्देश्य समाज में इन बढ़ती समस्याओं पर जागरूकता फैलाना और इनके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर देना है।

IMG 20241012 WA0023

बताया गया की नशाखोरी को रोकने के लिए आम जनता से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की जाएगी। इसके साथ ही माता-पिता से आग्रह किया गया कि वे अपने छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा जायेगा साथ ही उन्हें गाड़ियां न चलाने और उनकी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाएगी ताकि वे संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। साथ ही सभा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से अपील की जाएगी कि वे अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें और अपने घर-मोहल्ले को हर प्रकार की गंदगी से दूर रखें। राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन ने यह आश्वासन दिया कि उनकी संस्था समाज के साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान करने के लिए तैयार है। इस सभा में मुफ्ती तौसीफ रजा मिस्बाही, मौलाना अकबर ऐनी, मौलाना मुर्शीद, हाजी सद्दाम, दानिश, वसीम हसन राजा समेत अन्य समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।