20240618 111920 scaled
|

Murder In Kapali

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर से सटे कपाली के मिल्लत नगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक भाई ने अपने बेटो संग अपने ही सगे भाई को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया है।

20240618 1119210

कपाली मिल्लत नगर मस्जिद रहमत आलम के पास के निवासी ऑटो चालक अमजद को उसके ही अपने बड़े भाई अहमद और 4 भतीजों ने जमीन विवाद में मौत के घाट उतार दिया है।

20240618 1119460

अमजद को बहुत बेरहमी से लोहे के बोंगी से मारा गया है। अमजद को इस बे रहमी से मारा गया है के भेजा तक बाहर आ गया है।बस्ती वालों का कहना की इतने बे रहमी से कोई अपने दुश्मन को नहीं मारता है। शव इस वक्त सड़क पर ही पड़ा है

20240618 112942

बस्ती वासियों ने हत्यारे के घर में पथराव चालू कर दिया है। इस वक्त भीड़ बेकाबू नजर आ रही है।बस्ती वासियों का कहना है कि हत्यारे को फांसी की सजा होना चाहिए। अहमद भाई की हत्या कर मौके से फरार हो गया है