Murder In Kapali
जमशेदपुर से सटे कपाली के मिल्लत नगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक भाई ने अपने बेटो संग अपने ही सगे भाई को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया है।

कपाली मिल्लत नगर मस्जिद रहमत आलम के पास के निवासी ऑटो चालक अमजद को उसके ही अपने बड़े भाई अहमद और 4 भतीजों ने जमीन विवाद में मौत के घाट उतार दिया है।

अमजद को बहुत बेरहमी से लोहे के बोंगी से मारा गया है। अमजद को इस बे रहमी से मारा गया है के भेजा तक बाहर आ गया है।बस्ती वालों का कहना की इतने बे रहमी से कोई अपने दुश्मन को नहीं मारता है। शव इस वक्त सड़क पर ही पड़ा है

बस्ती वासियों ने हत्यारे के घर में पथराव चालू कर दिया है। इस वक्त भीड़ बेकाबू नजर आ रही है।बस्ती वासियों का कहना है कि हत्यारे को फांसी की सजा होना चाहिए। अहमद भाई की हत्या कर मौके से फरार हो गया है