Jamshedpur News : कपाली निवासी ताजुद्दीन मॉब लिंचिंग मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने सरायकेला पुलिस से मांगी रिपोर्ट

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कपाली निवासी ताजुद्दीन की मॉब लिंचिंग हत्या मामले पर सख्त रुख अपनाया है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता और झामुमो नेता सरफराज हुसैन ने 23 दिसंबर 2024 को पत्रांक संख्या U/6/24 के माध्यम से आयोग अध्यक्ष हिदायत उल्लाल खान को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी थी।

इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक आयोग ने सरायकेला के पुलिस अधीक्षक से अब तक की कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है। सरफराज हुसैन ने न्यायिक जांच, पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 8 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा गांव में भीड़ ने ताजुद्दीन को बेरहमी से पीटा था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस जघन्य घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
