Jamshedpur News : कपाली के शेख ताजुद्दीन की मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर करेंगे मुक़दमा- काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने झारखंड में बढ़ती हुई मॉब लीनचिंग की घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि हेमंत सरकार और उनकी कैबिनेट ने इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल लंबे समय से मोब लीनचिंग के खिलाफ कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की। काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने यह भी बताया कि हेमंत सरकार ने 2019 के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में मोब लीनचिंग के खिलाफ कानून बनाने का वादा किया था, लेकिन 5 साल बाद भी सरकार ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई मोब लीनचिंग की घटनाओं को छुपाया और इन्हें मोब लीनचिंग मानने से इंकार कर दिया, जिससे अपराधियों को बेखौफ होकर अपनी हिंसा जारी रखने का मौका मिला।
काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण भीड़ द्वारा अंजाम दी जाने वाली मोब लीनचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, और सरकार की ओर से कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने यह भी कहा कि अब आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ पूरे झारखंड में एफआईआर दर्ज कराएगी और अदालत से यह अपील करेगी कि राज्य सरकार पर दबाव डालकर झारखंड में जल्द से जल्द मोब लीनचिंग के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए।