Kapali News : कपाली में चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल

Desk 1 :- Zaid Rahman
कपाली के TOP चौक स्थित डिजिटल प्रिंट नानक दुकान में अभी कुछ देर गुरुवार शाम पहले दो ग्राहकों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद चाकू से वार किया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दुकान में काम कर रहे मालिक अखलाक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच जारी है।
