कपाली के युवक का अबू धाबी में इंतकाल, कार्डियक अरेस्ट बना वजह
कपाली गौस नगर अशरफी मस्जिद के पास रहने वाले सोनू एंबुलेंस वाले के बड़े भाई नोमान करीम उर्फ़ बबलू का इंतेकाल अबू धाबी में कार्डियक अरेस्ट के वजह से हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू पिछले 22 साल से खाड़ी देश में नौकरी कर रहे थे और आखरी दफा वो अपने घर मार्च 2024 में आए थे।

रविवार को जब वह अपने अलमरसा टेक्निकल सर्विस कंपनी के वर्कशॉप में काम कर रहे थे तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत मौके पर ही हो गई यह पूरा वाक्य सीसीटीवी में भी कैद हुआ है
47 वर्षीय बबलू अपने पीछे अपनी पत्नी और दो छोटी-छोटी बेटी छोड़ गए है

बबलू के भाई सोनू ने बताया है कि उनके भाई की जनाजे की नमाज आज गुरुवार को बाद नमाज़ इशा ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित गौसिया मस्जिद में अदा की जाएगी और उन्हें ज़ाकिर नगर कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा
