InShot 20250213 121318108 1

कपाली के युवक का अबू धाबी में इंतकाल, कार्डियक अरेस्ट बना वजह

खबर को शेयर करें

कपाली गौस नगर अशरफी मस्जिद के पास रहने वाले सोनू एंबुलेंस वाले के बड़े भाई नोमान करीम उर्फ़ बबलू का इंतेकाल अबू धाबी में कार्डियक अरेस्ट के वजह से हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू पिछले 22 साल से खाड़ी देश में नौकरी कर रहे थे और आखरी दफा वो अपने घर मार्च 2024 में आए थे।

1001488174

रविवार को जब वह अपने अलमरसा टेक्निकल सर्विस कंपनी के वर्कशॉप में काम कर रहे थे तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत मौके पर ही हो गई यह पूरा वाक्य सीसीटीवी में भी कैद हुआ है

47 वर्षीय बबलू अपने पीछे अपनी पत्नी और दो छोटी-छोटी बेटी छोड़ गए है

1001488397

बबलू के भाई सोनू ने बताया है कि उनके भाई की जनाजे की नमाज आज गुरुवार को बाद नमाज़ इशा ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित गौसिया मस्जिद में अदा की जाएगी और उन्हें ज़ाकिर नगर कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा

1001488169