Kapali : कपाली ओपी द्वारा सामुदायिक भवन में शांति समिति का हुआ आयोजन , सभी गणमान्य लोग रहे उपस्थित।
Kapali: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जा रहा है इसलिए ज़िला सराइकेला खरसावां के हर क्षेत्र में विधि व्यवस्था और आपसी भाईचारा कायम रहे उसके लिए आज ज़िला सराइकेला खरसावां कपाली ओपी के द्वारा सामुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चांडिल सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव और कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने की इस संबंध में चांडिल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे और कई स्थानों से धार्मिक रैलियां भी निकलेगी इसलिए कपाली क्षेत्र में विधि व्यवस्था और शांति बनी रहे इसके लिए आज शांति समिति बैठक रखी गई थी वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनी रहेगी और विधिवत उनपर कारवाई की जाएगी। इस बैठक में धार्मिक स्थलों के प्रमुख, शांति समिति के सदस्य, पूर्व वार्ड पार्षद, समाज सेवक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे