Kapali Murder, Cctv Footage
कपाली में चार कट्ठे जमीन को लेकर भाई ने भाई की जान लेकर तीन बच्चे को कर दिया अनाथ।
कपाली में आज एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है जिसको सुनकर हर कोई यही कहेगा कि कोई भाई अपने भाई को इस तरह कैसे मार सकता है ऐसे तो कोई अपने दुश्मन को भी ना मारे।
मेरे पापा तड़प तड़प कर मर गए यह कहना है आज के इस घटना में मारे गए टेंपो चालक मोहम्मद अमजद के बेटे का।
दर असल जमशेदपुर से सटे कपाली क्षेत्र के मिल्लत नगर रहमत आलम मस्जिद के समीप आज एक दर्दनाक, दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है।
कपाली के मिल्लत नगर में चार कट्टे को जमीन को लेकर पिछले कई सालों से दो भाइयों में विवाद चल रहा है
ज़मीन मां के नाम पर है और प्रॉपर्टी को अपना करने के लिए दोनों भाई के बीच विवाद था
आज यही विवाद छोटे भाई अमजद के मौत का कारण बना है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर 107 धारा लगाया गया था। आज एक भाई जमीन पर लगे पेड़ से कटहल तोड़ रहा था जिसको लेकर विवाद और तूल पकड़ लिया वही बड़े भाई अमजद और उसके पुत्र ने मिलकर लोहे के रोड से अमजद को ऐसा मारा की अमजद वहीं सड़क पर गिरकर तड़प तड़प कर मर गया।
अमजद के सर का पूरा हिस्सा पूरी तरह से चोटिल था जिस किसी ने भी शव को देखा वह यही कह रहा था की कोई अपने भाई को कैसे मार सकता है ऐसे तो कोई अपने दुश्मन को भी नहीं मारता। पूर्व में भी इस मामले पर अहमद ने अपने पिता को मारा था जिसके बाद उसे जेल भी भेजा गया था जिसके।कुछ ही दिन बाद अहमद जेल से बाहर आ गया और आज इस दर्दनाक घटना को उसने अंजाम दियाअमजद की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है लोग अमजद के घर पर रह रहकर पथराव कर रहे है मामले की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी वहां पहुंचती है और अहमद के घर पर से महिलाओं को किसी तरह भीड़ से बचाते हुए थाने ले जाती है स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला पूर्व में कपाली ओपी जा चुका था अगर वक्त रहते सुलझा लिया जाता तो शायद आज किसी की जान नहीं जाती ।