Kapali News – लोन कलेक्शन करने वाले युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन अपराधी गिरफ्तार

02/12/2024 को कपाली ओपी अंतर्गत फातिमा मस्जिद के पास सुनसान इलाके में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान टीचर्स कॉलोनी भालूबासा निवासी संदीप कुमार सिंह के रूप में हुई, जो लोन देने और उसका ब्याज कलेक्शन करने का काम करता था। संदीप कुमार के बड़े भाई के द्वारा कपाली ओपी में काण्ड संख्या 259/2024 दर्ज कराया गया।

SP के निर्देश पर SDPO चांडिल द्वारा एक टीम का गठन किया गया और अपराधियों की पहचान की गई। तीन अपराधी शामसाद अंसारी, मोहम्मद सारिक, और समसुद्दीन मोमिन को मानविय और तकनिकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों ने खुलासा किया कि मृतक संदीप इस इलाके में लोन का पैसे कलेक्शन करता था और उसके पास ढेर सारा पैसा होता था। अपराधियों ने योजना बनाकर उसे सुनसान जगह पर रोककर पैसे लूटने का प्रयास किया। जब संदीप ने विरोध किया, तो मोहम्मद सारिक ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने समसुद्दीन मोमिन की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और अन्य सामान बरामद किया।