IMG 20241103 WA0022
|

आजाद रिपोर्टर के खबर का असर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे टीएमएच अस्पताल

खबर को शेयर करें
IMG 20241103 WA0020

विगत शुक्रवार को जमशेदपुर के मानगो मदीना मस्जिद के बाहर से आजाद रिपोर्टर द्वारा यह खबर चलाई गई थी की आजाद नगर निवासी 20 वर्षीय अशफाक पिछले 20 दिनों से TMH के सीसीयू में दाखिल है और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके दोस्त अशफाक के लिए क्राउड फंडिंग कर रहे है

इसकी रिपोर्टिंग करते हुए आजाद रिपोर्टर ने झारखंड के स्वास्थ्य सुविधा और ग़रीबों के बेहतर इलाज पर सवाल उठाया था। इसके बाद इसकी जानकारी झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मिली।

IMG 20241103 WA0021

जिसके बाद शनिवार को बन्ना गुप्ता टीएमएच अस्पताल पहुंचे और अशफाक के परिजनों और दोस्तों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया वहीं उन्होंने डॉक्टरों को भी अशफाक के बेहतर इलाज़ का निर्देश दिया।दूसरी तरफ अशफाक के दोस्त फैसल ने बताया कि अशफाक की स्थिति अभी भी बहुत नाजुक है उन्होंने आमजनों से अशफ़ाक के हित में दुआ करने की गुज़ारिश की है