IMG 20241203 WA0064
| |

हेमंत सोरेन का बड़ा कदम: मंईया सम्मान योजना के तहत राशि को बढ़ा कर 2500 किया गया

खबर को शेयर करें
IMG 20241203 WA0065

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता में वापसी के बाद महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम उठाया है। उनकी सरकार ने मंईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दिया है। यह फैसला 14 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिससे राज्य की लगभग 50 लाख महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। दिसंबर 2024 से यह राशि वितरित की जाएगी, जिससे वार्षिक सहायता राशि 30,000 रुपये हो जाएगी।

IMG 20241203 WA0063

इस कदम से झारखंड सरकार पर 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा, लेकिन इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना को महिला गरिमा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने वाला कदम बताया