20240713 122824 scaled
|

गोविंद विद्यालय तमुलिया में फ्रेशर दे का हुआ आयोजन, आलिया आफरीन बनी मिस फ्रेशर, परमवीर सिंह को मिला मिस्टर फ्रेशर का खिताब।

खबर को शेयर करें

तमोलिया स्थित गोविंद विद्यालय स्कूल में आज शनिवार को पूरे उत्साह के साथ 11वीं के नए विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया गया।

20240713 122605

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के निदेशक बीडी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में स्कूल से इस साल के 12वीं बोर्ड के कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा स्वीटी कुमारी को विद्यालय प्रबंधक द्वारा ₹7000 की राशि एवं प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया

VideoCapture 20240713 195030

इसके साथ ही दसवीं बोर्ड में अच्छे अंक से पास करने वाले विद्यार्थियों को भी ₹7000 एवं प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से ज्योति गोराई,उमैमा जैनब, इरम फातिमा पीयूष कुमार शामिल थे।

VideoCapture 20240713 195058

दूसरी तरफ फ्रेशर दे के मौके पर 11वीं के छात्र परमवीर सिंह मिस्टर फ्रेशर तो वही मिस फ्रेशर्स का अवार्ड आलिया आफरीन को दिया गया।

VideoCapture 20240713 195119