पिछले 6 सालों में अलमानार सोशल सर्विस द्वारा लगाया जा चुका है 15 बार रक्त दान शिविर, हमेशा लोगों की खिदमत के लिए लगे रहती है इनकी टीम।
कपाली: अलमनार सोशल सर्विस एक ऐसी संस्था जो शिक्षा मेडिकल एवं कई अन्य सामाजिक मुद्दों पर पिछले कई वर्षों से काम करती आ रही है।

आज रविवार को इस संस्था के द्वारा कपाली के अलमानार स्कॉलर पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का एक बार फिर आयोजन किया गया ।जानकारी देते हुए अलमनार सोशल सर्विस मेडिकल विंग के अध्यक्ष खलील अंसारी ने बताया कि पिछले 6 सालों से उनकी टीम द्वारा लगातार जमशेदपुर घाटशिला बागुनहातु एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
और आज का यह कैंप उनका 15वां कैंप है।

उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी जरूरतमंद को खून की जरूरत पड़ती है तो वह उनकी संस्था से कांटेक्ट करें मदद पहुंचाई जाएगी।
अलमनार सोशल सर्विस का दफ्तर आजाद नगर पब्लिक वेलफेयर स्कूल के सामने झरना रोड जमात ए इस्लामी हिंद के बिल्डिंग में है।