20240714 1350090 scaled
|

पिछले 6 सालों में अलमानार सोशल सर्विस द्वारा लगाया जा चुका है 15 बार रक्त दान शिविर, हमेशा लोगों की खिदमत के लिए लगे रहती है इनकी टीम।

खबर को शेयर करें

कपाली: अलमनार सोशल सर्विस एक ऐसी संस्था जो शिक्षा मेडिकल एवं कई अन्य सामाजिक मुद्दों पर पिछले कई वर्षों से काम करती आ रही है।

20240714 135156

आज रविवार को इस संस्था के द्वारा कपाली के अलमानार स्कॉलर पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का एक बार फिर आयोजन किया गया ।जानकारी देते हुए अलमनार सोशल सर्विस मेडिकल विंग के अध्यक्ष खलील अंसारी ने बताया कि पिछले 6 सालों से उनकी टीम द्वारा लगातार जमशेदपुर घाटशिला बागुनहातु एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

और आज का यह कैंप उनका 15वां कैंप है।

20240714 135010

उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी जरूरतमंद को खून की जरूरत पड़ती है तो वह उनकी संस्था से कांटेक्ट करें मदद पहुंचाई जाएगी।

अलमनार सोशल सर्विस का दफ्तर आजाद नगर पब्लिक वेलफेयर स्कूल के सामने झरना रोड जमात ए इस्लामी हिंद के बिल्डिंग में है।