जमशेदपुर कपाली और मानगो से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
Chandil:- 13 फरवरी 2025 शब-ए-बरात के मौके पर मोहम्मद अनीसुर रहमान की स्कूटी संख्या JH05AW-0607 घर के पास से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।

जिसके बाद इसकी सूचना कपाली ओ पी को दी गई और वादी के बयान के आधार पर 14 फरवरी को चाण्डिल(कपाली), थाना काण्ड संख्या-27 / 25 धारा-303(2) BNS दर्ज किया गया। चोरी गई स्कूटी की बरामदगी एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफतारी के लिए SP सरायकेला खरसावाँ के दिशा-निर्देश पर SDPO चांडिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया और इस काण्ड में संलिप्त फैयाज आलम उर्फ गलकट्टा, मो0 महफुज, मो० ईशरार हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह सभी अभियुक्त कपाली देमडूबी के निवासी है। अभियुक्तों की निशानदेही पर मोहम्मद अनिसूर रहमान के स्कूटी समेत (छः) चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SDPO अरविन्द कुमार बिन्हा द्वारा बताया गया कि ये लोग कपाली ओ०पी० क्षेत्र के अलावा आस-पास के क्षेत्र आजादनगर, मानगों में भी चोरी करते है एवं इनके द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने के लिए कपाली निवासी रफीक आलम को देते थे जो बंगाल में उक्त चोरी की मोटरसाईकिलों को बेचता था, पुलिस को इस चोर गिरोह का तलाश बहुत पहले से था और अब इस काण्ड का उदभेदन करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है अन्य संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी किया जा रहा है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ अलग अलग थाना में केस दर्ज है। सरायकेला-खरसावाँ पुलिस आम लोगो से अपील करती है कि दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत ही कोई वाहन खरीदे और किसी भी प्रकार के लालच में आकर चोरी के मोटरसाईकिल को नही खरीदे

अलग–अलग कम्पनी के कुल 07 वाहन
S.NO.
Vehicle
01
Scooty (Honda Aviator)
Reg. No. JH05AW-0607
Chasis No.
Engine No.
02
HF Deluxe
JH05BV-2349
MBLHAR23XH9E36456
HA11ENH9E20884
03
Hero Splendor Plus
JH05BM-0586
MBLHAT10CGGHE68301
HA10ERGHE63882
04
Hero Splendor i3s
JH05D-951
MBLHAW129MHH11755
05
Hero Splendor i3s
MBLHAWQ84KHE52338
06
Hero Honda Hunk
MBLKC136A7G
07
Hero Splendor Plus
JH05CB-1195
MBLHAR078JHD84166