Annual Function Of Madarsa Jamia Faizul Quran :- कपाली मदरसा जमिया फैज़ूल क़ुरान में हुआ सालाना समापन प्रोग्राम,शहर के मशहूर उलेमा और बुद्धिजीवी रहे मौजूद
कपाली मेन रोड मस्जिद शफरुद्दीन के समीप स्थित मदरसा जमिया फैज़ूल क़ुरान में मदरसा के बच्चों के बीच एक ईनामी प्रोग्राम का आयोजन कराया गया।
मस्जिद शफरुद्दीन के इमाम मुफ्ती नदीम सरवर ने जानकारी देते हुए बताया की मदरसे में पढ़ रहे बच्चों के पब्लिक स्पीकिंग और राइटिंग स्किल को सुधारने के लिए मदरसे में वीकली प्रोग्राम होता है ये प्रोग्राम उसी का सालाना समापन प्रोग्राम था.

इस प्रोग्राम का उद्देश्य बच्चों में लिखने और बोलने के स्किल को पैदा करना था जिससे बच्चे हर माहोल में भीड़ के सामने बे झिझक और कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बातें रख सके
इस प्रोग्राम में क़ुरान पाक की तिलावत,नात ख्वानी , तक़रीरी मुकाबला और मौजूदा हालात पे नज़्म पेश किया गया. जिसे मजलिस में मौजूद लोगों ने काफ़ी पसंद किया.

अंत में मदरसा के बानी हाजी मोहम्म्मद इस्माइल और प्रबंधक कमिटी के हेड मुफ़्ती निशात ने सभी लोगों का प्रोग्राम में शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया.