Aman Yadav Body Found, Sent To Postmortem
एनडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला अमन यादव को, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव।

शुक्रवार को जमशेदपुर भुइयांडीह निवासी अखिलेश यादव के पुत्र 17 वर्षिय अमन यादव अपने दोस्तों के साथ डोबो डैम नहाने गए थे इसी क्रम में डूबने से उनकी मौत हो गई थी जिसके बाद से लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी आज सुबह रांची से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और 1 घंटे के खोजबीन के बाद अमन यादव को खोज निकाला।

कपाली ओपी ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

