IMG 20240521 WA0034
|

Allegation By Congress Workers On CO And BLO For Not Distributing Voter Slip Properly In Kapali

खबर को शेयर करें

कपाली : कांग्रेसियों ने अंचल अधिकारी पर लगाया आरोप, कहा भाजपा को लाभ पहुंचाने का किया जा रहा है काम, उपायुक्त के नाम लिखा पत्र।

कांग्रेस समन्वय समिति एवं कांग्रेस नगर कमेटी द्वारा आज कपाली नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सरवर आलम की अध्यक्षता में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची कम बाटने की शिकायत उपायुक्त के नाम शिकायत पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया ।

IMG 20240521 WA0035

बताया गया है की कपाली नगर परिषद अंतर्गत सभी 24 बूथ में अभी तक बीएलओ द्वारा मात्र 40 परसेंट ही मतदाता पर्ची बांटा गया है। कांग्रेसियों का कहना है कि कपाली नगर परिषद क्षेत्रों में अंचल अधिकारी एवं बीएलओ कम वोटिंग परसेंटेज करा कर भाजपा को मदद पहुंचाना चाहते हैं।

IMG 20240521 WA0037

ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम, नगर अध्यक्ष कांग्रेस सानुर रहमान, मोहसिन आलम रुकैया खातून फरजाना शफी नसीम वार्ड पार्षद मोहम्मद सिकंदर वार्ड पार्षद मोहम्मद असलम सद्दाम ख़ान भोलू एवम महताब आलम मौजूद थे।