IMG 20240620 WA0008
|

5 Men Sent To Jail In Amjad Murder Case Of Kapali

खबर को शेयर करें

मोहम्मद अमजद हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को भेजा जेल।

Kapali:- कपाली में 18 जून को मोहम्मद अमजद की हत्या उसके बड़े भाई अहमद अली और भतीजों द्वारा रड से मारकर हत्या कर दी गई थीं इस मामले में चांडिल SDPO के निर्देश के बाद कपाली ओ पी प्रभारी सोनू कुमार द्वारा एसआईटी का गठन किया गया और छापेमारी कर अहमद अली, मोहम्मद हैदर, बरकत अली, मोहम्मद रहीम अली और मोहम्मद रहमत अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मोहम्मद हैदर अली और रहीम अली सेकंड ईयर का छात्र है। आपको बता दें कि अपराध का कारण ज़मीनी विवाद था दरअसल अमजद के माता पिता का 4 कट्ठा ज़मीन कपाली वार्ड नंबर 1 मिल्लत नगर मस्जिद रहमत आलम के पास है और यहाँ उसके बड़े भाई अहमद रह रहा है यह विवादित ज़मीन होने के बावजूद यहाँ पर काम किया जा रहा था अमजद का बड़ा भाई 18 जून को इस ज़मीन पर लगे कटहल के पेड़ से कटहल तोड़ रहा थ इसी बीच अमजद वीडियो बनाने लगा कि वह पुलिस को बताएगा कि विवादित ज़मीन पर लगे पेड़ से कटहल तोड़ा जा रहा है जिसके बाद अमजद का बड़ा भाई भड़क गया और इस घटना को अपने बेटों के साथ अंजाम दें दिया घटना के बाद ग्रामीण काफी ज़यादा आक्रोश थे लगभग 5 घंटा तक शव के पास बैठकर लगातार अपराधियों कि गिरफ़्तारी की मांग कर रहें थे जब परिजनों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सभी अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा तब परिजन माने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जिसके बाद बुधवार को अमजद को डेमडुबी क़ब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया था

Screenshot 20240607 233930 Gallery 2