IMG 20250611 WA0061

ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करें

सारायकेला: नशा विरोधी अभियान के तहत आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने जयप्रकाश उद्यान के पास एक युवक को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश प्रधान के रूप में हुई है, जो आरआईटी थाना क्षेत्र के आसंगी गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से तो नहीं जुड़ा है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है।