IMG 20250212 WA0033

क्या बंद हो जायेगी मंईयां सम्मान योजना?पढ़े पूरी रिपोर्ट…

खबर को शेयर करें

Jharkhand news: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां सम्मान योजना पर उठ रहे सवालों को लेकर सरकार में मंत्री चमरा लिंडा ने साफ किया है कि यह योजना बिना रुके चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाएं अपने बच्चों को पढ़ा पा रही हैं और उनकी देखभाल अच्छे से कर पा रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि सरकार के पास फंड की कमी है, इसलिए मंईयां सम्मान योजना पर असर पड़ रहा है। लेकिन चमरा लिंडा ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह योजना बिना किसी बाधा के चलती रहेगी।गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश की महिलाओं को 2500 रुपये महीने देने का ऐलान किया था। प्रदेश में मिली जीत के बाद सरकार ने अपना वादा निभाते हुए महिलाओं के खातों में पैसे भेजने शुरू कर दिए हैं। चमरा लिंडा ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना के लिए पर्याप्त फंड का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को बिना किसी बाधा के चलती रहेगी।