राहगीर को बचाने के चक्कर में ग्रैंड विटारा कार शहीद निर्मल महतो के स्टैचू से टकराई, बाल बाल बची दो जिंदगियां

जमशेदपुर के पारडीह चौक पर बड़ा हादसा होते होते बचा है
गुरुवार की सुबह काली मंदिर की ओर से आ रही एक ग्रैंड विटारा गाड़ी पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने के क्रम में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग तक खुल गया।
राहत की बात यह रही कि चालक और राहगीर को कोई चोट नहीं आई। मौके पर मानगो थाना पहुंची और ड्राइवर को पीसीआर वाहन के जरिए थाने ले गई। इस मामले की जानकारी थाना के एएसआई अजय कुमार सिंह ने दी, जिन्होंने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है