jac 1612247063
|

JAC मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में दो गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें

Jharkhand: JAC की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोडरमा में एक स्कूल संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल संचालक प्रशांत साव उर्फ प्रिंस को पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी पाया गया है।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रश्न पत्र भेजकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की थी।

इस कोड के जरिए प्रिंस की मां के खाते में पैसा जा रहा था।इस मामले में गिरिडीह और कोडरमा के डीसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जेएसी के निर्देश पर डीसी मेघा भारद्वाज ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है। जांच टीम ने 12 घंटे के अंदर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीसी मेघा भारद्वाज ने कोषागार से पेपर लीक होने की बात को सीधे तौर पर खारिज किया है। उन्होंने बताया कि कोषागार में प्रश्नपत्र आने से लेकर बैंक तक और बैंक से परीक्षा केंद्र तक की सारी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है। गठित जांच टीम द्वारा उक्त रिकॉर्डिंग की जांच करने पर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पायी गयी है।उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान महाराष्ट्र और देवघर से भी इसके तार जुड़े होने के साक्ष्य मिल रहे हैं। वहां एक टीम भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जांच टीम ने पेपर लीक मामले में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में गिरफ्तार प्रशांत साव के पिता भाजपा नेता प्रकाश साव का कहना है कि उनके बेटे को इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है और उन्हें न्याय मिलेगा।इस मामले में पुलिस ने मरकच्चो थाना में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।