कान्दरबेड़ा रोड में जला ट्रक, बाल-बाल बचा चालक …
Jamshedpur news: जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा हुआ जब डोबो के रास्ते कान्दरबेड़ा जाने वाले सड़क पर एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ट्रेलर पर हेवी मेटल की शीट लदी हुई थी। गनीमत रही कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।यह सड़क मुख्य रूप से आवाजाही के लिए इस्तेमाल किया जाता है और काफी संख्या में वाहन आते-जाते हैं।
अचानक लगी आग के कारण आवाजाही कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई लेकिन सड़क चौड़ा होने के कारण जल्द ही आवाजाही दोबारा शुरू हो गई।हादसे की खबर लिखे जाने तक मौके पर दमकल गाड़ी नहीं पहुंची थी और ट्रेलर धू-धू कर जल रहा था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।आग लगने से ट्रेलर को काफी नुकसान पहुंचा है।