योजनाओं में देरी के कारण नगर विकास विभाग का फूटा गुस्सा…जानें क्या है वजह
Azad reporter desk: नगर विकास विभाग ने अमृत योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। विभाग ने धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना, आदित्यपुर सिवरेज योजना, हजारीबाग और देवघर सेप्टेज योजना की धीमी प्रगति को लेकर चिंता जताई है।
इस मामले में नगर विकास विभाग ने नगरीय प्रशासन निदेशालय को निर्देश दिया है कि इन चारों नगर निकायों में कार्य कर रहे संवेदकों के साथ तुरंत बैठक कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएं।विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर इसके बाद भी काम की प्रगति संतोषजनक नहीं रही, तो संवेदकों पर एकरारनामा (एग्रीमेंट) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार का लक्ष्य है कि इन चारों शहरों में चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।