Untitled 70
|

पुलिया के नीचे मिला युवक का श’व, पुलिस जांच में जुटी…

खबर को शेयर करें

बोकारो: बोकारो के बलीडीह थाना क्षेत्र के हिरटांड़ मार्ग पर गुरुवार को एक पुलिया के नीचे 22-25 वर्षीय युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से मृतक के कपड़े बरामद किए।

प्रारंभिक जांच में नहाने के दौरान डूबने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।बलीडीह थाना प्रभारी समीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा, आत्महत्या या हत्या का मामला है। आसपास के गांवों में मृतक की पहचान के लिए सूचना भेजी गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मृतक की पहचान और मौत के सही कारणों का पता लगने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।