IMG 20240201 145031 scaled 1

Tata Ranchi Highway Accident:- तमाड़ थाना अंतर्गत पोराडीह गांव में चंचल एक्सप्रेस बस स्विफ्ट डिजायर कार से टकराई, दो की हालात गंभीर

खबर को शेयर करें

Tata Ranchi Highway Tamar Road Accident:- टाटा रांची हाईवे बुंडू और तमाड़ के बीच तमाड़ थाना अंतर्गत पोराडीह गांव में चंचल एक्सप्रेस बस और एक स्विफ्ट डिजायर की जोरदार टक्कर हुई है। कार और बस की टक्कर इतनी जोरदार है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। स्विफ्ट डिजायर कार का कोई भी हिस्सा नहीं बचा है वही बस के भी आगे के परछक्के उड़ गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल उन्हें रिम्स ले जाया गया है वहीं अब तक उनके पहचान की जानकारी नहीं मिल पाई है।स्विफ्ट डिजायर रांची से टाटा के तरफ आ रहा था।

IMG 20240201 145047

एक चस्मदीद का कहना है कि नेशनल हाईवे में सड़क निर्माण के कारण सड़क को डायवर्ट किया गया है जिस कारण यह दुर्घटना घटी है।एक व्यस्त रोड में इस तरह से कार्य करना वह भी किसी सेफ्टी के बगैर ,पर्याप्त मात्रा में साइन बोर्ड या सेफ्टी मैन पावर का इस्तेमाल नहीं करना इस तरह के दुर्घटना को अक्सर दावत देता है।

इसकी दुर्घटना की अब जिम्मेदारी कौन लेगा ?