Tata Ranchi Highway Accident:- तमाड़ थाना अंतर्गत पोराडीह गांव में चंचल एक्सप्रेस बस स्विफ्ट डिजायर कार से टकराई, दो की हालात गंभीर
Tata Ranchi Highway Tamar Road Accident:- टाटा रांची हाईवे बुंडू और तमाड़ के बीच तमाड़ थाना अंतर्गत पोराडीह गांव में चंचल एक्सप्रेस बस और एक स्विफ्ट डिजायर की जोरदार टक्कर हुई है। कार और बस की टक्कर इतनी जोरदार है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। स्विफ्ट डिजायर कार का कोई भी हिस्सा नहीं बचा है वही बस के भी आगे के परछक्के उड़ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल उन्हें रिम्स ले जाया गया है वहीं अब तक उनके पहचान की जानकारी नहीं मिल पाई है।स्विफ्ट डिजायर रांची से टाटा के तरफ आ रहा था।

एक चस्मदीद का कहना है कि नेशनल हाईवे में सड़क निर्माण के कारण सड़क को डायवर्ट किया गया है जिस कारण यह दुर्घटना घटी है।एक व्यस्त रोड में इस तरह से कार्य करना वह भी किसी सेफ्टी के बगैर ,पर्याप्त मात्रा में साइन बोर्ड या सेफ्टी मैन पावर का इस्तेमाल नहीं करना इस तरह के दुर्घटना को अक्सर दावत देता है।
इसकी दुर्घटना की अब जिम्मेदारी कौन लेगा ?