BG 2025 04 15T145148.617
|

रांची में होने वाले एयर शो में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रण, जानें समय…

खबर को शेयर करें

Jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 19 और 20 अप्रैल 2025 को नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क होगा। यह कार्यक्रम राज्य के लिए गौरव का क्षण होगा।जिला प्रशासन तैयारियों में जुटारांची DC मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला प्रशासन एयर शो की तैयारी में पूरी तरह से जुटा हुआ है।

इसे लेकर सदर SDO उत्कर्ष कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा भी लिया।जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्किंग, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, साइनेज आदि की व्यापक व्यवस्था की है। इसके साथ ही एयर शो के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।स्कूली बच्चों को भी आमंत्रण19 अप्रैल को विशेष रूप से स्कूली बच्चों को इस एयर शो के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि वे भारतीय वायुसेना के करतबों को देख सकें और देशसेवा के लिए प्रेरित हो सकें।

एयर शो का समय

एयर शो दोनों दिन सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सभी दर्शकों को सुबह 8:30 बजे तक अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचना अनिवार्य है।भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में रोमांच बिखेरेगी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।