गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर झारखंड में पूरी तरह से प्रतिबंध: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
Azad reporter desk: झारखंड में गुटखा, तंबाकू और पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी दुकान में गुटखा, जर्दा या पान मसाला मिलता है, तो दुकानदार को जेल भेज दिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।डॉ. इरफान अंसारी ने यह भी कहा है कि पूरे झारखंड में गुटखा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि यह कार्रवाई सफल होगी।इस प्रतिबंध के पीछे स्वास्थ्य मंत्री का मकसद लोगों को तंबाकू और अन्य हानिकारक पदार्थों से होने वाली बीमारियों से बचाना है। यह कदम झारखंड सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का हिस्सा है।