10 हजार घुस लेते धराये ग्रामीण विकास विभाग के बड़ा बाबू, हुई कारवाई…
Jamshedpur news: जमशेदपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महत्वपूर्ण कार्रवाई में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल सरायकेला के निम्न वर्गीय लिपिक-सह-सहायक प्रभारी (बड़ा बाबू) खेत्र मोहन महतो को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
आरोपी खेत्र मोहन महतो के खिलाफ राहुल कुमार महतो ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके पिता स्वर्गीय अजीत कुमार महतो की मृत्यु के बाद ग्रुप बीमा की राशि का भुगतान करने के लिए क्षेत्र मोहन महतो 10,000 रुपये रिश्वत मांग रहा था।शिकायतकर्ता राहुल कुमार महतो ने पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर को लिखित आवेदन देकर सूचित किया था कि उनके पिता की मृत्यु दिनांक 15.11.2024 को हो गई थी और ग्रुप बीमा की राशि का भुगतान करने के लिए आरोपी बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद मामला दर्ज किया और ट्रैप की कार्रवाई की। सत्यापनकर्ता ने अपने प्रतिवेदन में आरोपी के द्वारा रिश्वत मांगने की बात की पुष्टि की। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर थाना केस दर्ज कर ट्रैप की कार्रवाई की गई।