Jamshedpur में चाय स्टालों पर छापेमारी, चाय में नशीले पदार्थ मिलाने की सूचना

जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में जुबली पार्क गेट के सामने स्थित चाय दुकानों में भारी भीड़ और अड्डेबाजी से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दुकानों में नशीले पदार्थ मिलाकर चाय बेची जा रही है, जिससे लोग चाय की चुस्की में ही नशे का आनंद लेने लगे हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह धालभूम की एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने डीसी अनन्या मित्तल के निर्देश पर चाय दुकानों में छापामारी की। इस दौरान खाद्य अधिकारी मंजर हुसैन की उपस्थिति में विभिन्न दुकानों से चाय, चाय पत्ती और अन्य सामग्री के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को रासायनिक परीक्षण के लिए रांची के नामकोम प्रयोगशाला भेजा जाएगा। एसडीओ मजूमदार ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में नशीले पदार्थों की मिलावट के सबूत मिले तो दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में बढ़ते अपराध और युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सक्रिय है। एसएसपी किशोर कौशल ने हाल ही में क्राइम मीटिंग में नशे के कारोबार को अपराधों की मुख्य वजह बताया था। पुलिस का मानना है कि लूटपाट, चोरी और यहां तक कि हत्या जैसी घटनाएं नशे की लत के कारण हो रही हैं। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा जिससे चाय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शहर में कई स्थानों पर मौजूद इन चाय दुकानों में भीड़भाड़ का कारण केवल चाय पीना नहीं हो सकता इसलिए इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पिछले साल बिष्टुपुर क्षेत्र में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी।