जमीना अहमद के गोल्ड मैडल हासिल करने पर अंजुमन तर्राकी उर्दू चक्कदरपुर अल्फलह कोचिंग में रखा गया प्रोग्राम
आज रविवार 21 जनवरी अंजुमन तर्राकी उर्दू चक्कदरपुर अल्फलह कोचिंग के तरफ़ से जमीना अहमद के गोल्ड मैडलिस्ट हासिल करने पे एक प्रोग्राम रखा गया.इस प्रोग्राम की अध्यक्षता जनाब हफ़ीज़ साहब ने की.
तंज़िम के सचिव जनाब अनिस साहब ने जमीना अहमद की क़ामयाबी पे उन्हें सम्मानित किया. राशिद अख़्तर साहब ने दुआ फ़रमायी.
जनाब नफ़ीस साहब ने तालीम के मैदान में कोचिंग को हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया
जमीना की कामयाबी में उसके वालिदेंन का मुख्य योगदान है तंज़िम ने उनका भी आभार व्यक्त किया