10 जून को देवघर में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को देवघर में रहेंगी. वह दो दिवसीय दौरे पर आने वाली हैं. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया. बैठक में पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की गई.मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे को यादगार बनाने पर बल देते हुए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को समय रहते चाक चौबंद कर लेने का निर्देश दिया. इस बीच कई बिंदुओं पर भी बातचीत की गई. मौके पर डीजीपी अनुराग गुप्ता भी मौजूद थे. राष्ट्रपति की सुरक्षा चार आइपीएस अधिकारी देखेंगे.