1728892370 6747

झारखंड में नए प्रखंडों के गठन की तैयारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की घोषणा

खबर को शेयर करें

Jharkhand news: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों को मिलाकर प्रखंड बनाने की मांग पर विचार किया जाएगा। यह घोषणा जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर के एक प्रश्न के जवाब में की गई थी।विधायक कुंवर ने दुमका जिले के नौनीहाट को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि नौनीहाट के आसपास के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय में सरकारी कार्य कराने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि नौनीहाट जरमुंडी प्रखंड से 12 किलोमीटर, रामगढ़ प्रखंड से 30 किलोमीटर, सरैयाहाट प्रखंड से 24 किलोमीटर और जामा प्रखंड से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए अपनी बातों से अवगत कराएं। सरकार इस पर वृहत निर्णय लेगी।

यह घोषणा झारखंड के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को हल करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।इस घोषणा के बाद विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि यह नौनीहाट के लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। उन्होंने कहा कि नौनीहाट को प्रखंड का दर्जा दिलाने से यहां के लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा।इस मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नौनीहाट को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग पर विचार किया जाएगा और जल्द ही एक निर्णय लिया जाएगा।