जमशेदपुर में कार शोरूम में हुई फायरिंग के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो को भेजा जेल

दिनांक 17 अगस्त 2024 की संध्या बिस्तूपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कार शो रूम में अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद, पुलिस ने बिस्तुपुर में एक पुराने मामले की तफ्तीश के साथ ही मामले की जांच शुरू की और फायरिंग की घटना के तहत मामला दर्ज किया।

पूर्वी सिंहभूम जिले में इन अपराधियों द्वारा व्यवसाइयों को धमकी देकर रंगदारी और फिरौती की मांग की जा रही थी। धमकी दी गई थी कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी गई, तो कार शो रूम में हुई घटना की तरह ही अन्य व्यवसाइयों का भी यही हाल होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम S.I.T का गठन किया गया।
इस टीम ने बंगाल और बिहार राज्यों में छापेमारी करते हुए कई कड़ियों को जोड़कर मामले का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने सिदगोड़ा निवासी आलोक कुमार वर्मा एवं हावड़ा निवासी वीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सुनिए एसएसपी कौशल किशोर को