28 जून को राजभवन के सामने 108 एंबुलेंस कर्मी बैठेंगे धरने पर…
Jharkhand: झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मियों ने सरकार और सेवा प्रदाता संस्थाओं की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इन कर्मियों ने 28 जून को रांची स्थित राजभवन के सामने विशाल महाधरना का ऐलान किया है।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि ने बताया कि अब तक न तो उन्हें ऑफर लेटर दिया गया है, न ही जॉइनिंग लेटर। इससे उनकी नौकरी की स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं उन्हें कई सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से वे जनसेवा में लगे हुए हैं, लेकिन उनके साथ किया जा रहा व्यवहार पूरी तरह से उपेक्षित और असम्मानजनक है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में सेवा समाप्त हो जाती है, तो उनके पास कोई लिखित प्रमाण नहीं होगा जिससे वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।संघ की ओर से कई बार सरकार और संबंधित सेवा प्रदाता कंपनियों को पत्र भेजे गए, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन की गारंटी, स्थायी नियुक्ति, पुराने बकाया का भुगतान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत स्थायित्व की व्यवस्था शामिल है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 28 जून तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कार्य बहिष्कार और राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन जनहित में सेवा बाधित करने की मंशा से नहीं, बल्कि अधिकारों की रक्षा के लिए है।