pic

अब थाने मे भूमि विवाद का हो जायेगा समाधान, हर बुधवार लगेंगे कैंप…

खबर को शेयर करें

Jharkhand news:झारखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे भूमि संबंधी विवादों का समाधान करना आसान होगा। अब प्रत्येक बुधवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस मनाया जाएगा, जहां संबंधित अंचल के सीओ और उनकी टीम की उपस्थिति में एक कैंप लगाया जाएगा।इस कैंप में शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने में आसानी होगी।

यह कैंप सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक चलेगा, जिससे लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भूमि विवाद में मारपीट और हत्या तक की घटनाएं हो जाती हैं। इसके अलावा, भूमि में छोटी-मोटी त्रुटि के निवारण को लेकर लोग अपना आवेदन या शिकायत लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाते रहते हैं। अब यह समस्या थाना स्तर पर ही हल हो जाएगी।इस संबंध में, सरकार की ओर से पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी डीसी को आदेश दिया गया है। पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने सभी सीओ को पत्र भेजकर बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस मनाने को लेकर जरूरी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश देने के साथ अंचल प्रशासन की जवाबदेही भी तय कर दी है।