IMG 20241004 WA0039
|

कपाली में फायरिंग की खबर, दहशत में स्थानीय दुकानदार, पुलिस का कहना फायरिंग नहीं हुई है

खबर को शेयर करें
IMG 20241004 WA0037

जमशेदपुर से सटे कपाली इलाके के ओल्ड टीओपी चौक स्थित एक मोबाइल शॉप में गोली चलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय दुकानदार इस घटना को लेकर डरे हुए दिख रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से बंदूक की स्प्रिंग और एक जिंदा गोली बरामद किया है।

IMG 20241004 WA0036

स्थानीय लोगों का कहना है कि हवाई फायरिंग हुई है, जबकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, क्योंकि घटनास्थल से खोखा नहीं मिला है। पूरा मामला मोबाइल रिपेयरिंग से जुड़ा है 4 महीने पूर्व एक युवक ने उस दुकान से मोबाइल बनवाया था जिसको लेकर विवाद हुआ पहले कहा सुनी हुई और अंत में इस घटना को अंजाम दिया गया।

IMG 20241004 WA0038

दुसरी तरफ पुलिस का कहना है कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है । वही उस दुकान में रूमा कुमारी नामक युवती उस वक्त अपना मोबाइल बनाने आई थी जिसके ओप्पो मोबाइल को भी अपराधी लेकर फरार हो गएइस तरह की घटना स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को झकझोर कर रख देती है, क्योंकि कपाली और आस पास के इलाकों में हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। दिनदहाड़े इस प्रकार गोली चलने की ख़बर पर जनता में रोष व्याप्त है, और लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।