झारखंड में नए साल के जश्न ने तोड़े शराब बिक्री के रिकॉर्ड, 27.52 करोड़ रुपए तक पहुंचा आंकड़ा
नए साल 2025 के जश्न के दौरान झारखंड में शराब की बिक्री ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को राज्य में शराब की खपत ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। 30 दिसंबर को जहां 14.58 करोड़ रुपए की शराब बिकी, वहीं 31 दिसंबर को यह आंकड़ा 27.52 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। 1 जनवरी को भी लगभग 18 से 19 करोड़ रुपए की बिक्री का अनुमान है। खासतौर पर 31 दिसंबर को शराब की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 3.50 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। रांची जिला इस बार सबसे आगे रहा, जहां 31 दिसंबर को 5.10 करोड़ रुपए और 1 जनवरी को लगभग 3 करोड़ रुपए की शराब बिकी, जिससे दो दिनों में कुल 8 करोड़ रुपए से अधिक की खपत हुई।