JTET को लेकर आया नया अपडेट, नियमावली का ड्राफ्ट तैयार, नवंबर तक हो सकती है परीक्षा…

Jharkhand: झारखंड में JTET (Jharkhand Teacher Eligibility Test) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस परीक्षा को लेकर नई नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है लेकिन अभी तक अंतिम स्वीकृति नहीं मिली है। इस वजह से परीक्षा नवंबर माह तक टल सकती है।
विभाग ने JTET की प्रस्तावित नियमावली पर सुझाव मांगे हैं। इसके लिए JAC कार्मिक विभाग, JSSC और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों से राय मांगी गई है। सुझावों की समीक्षा के बाद इस नियमावली को संबंधित विभागों जैसे कार्मिक और विधि विभाग से स्वीकृति दिलाई जाएगी और अंत में इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी। इस प्रक्रिया में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।
नए नियम के अनुसार जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं को हर जिले के अनुसार तय किया गया है लेकिन इस पर विवाद सामने आया है। इसे दूर करने के लिए कार्मिक विभाग को अपने पुराने आदेश में संशोधन करना होगा।
जैसे ही नियमावली को मंजूरी मिल जाएगी, JAC फिर से नया विज्ञापन जारी करेगा और अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम एक महीने का समय दिया जाएगा और फिर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पिछले साल पुरानी नियमावली के तहत जो आवेदन मंगाए गए थे उन्हें रद्द कर दिया गया है। हालांकि पिछले आवेदन में शामिल अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। उस समय करीब 3.5 लाख आवेदन मिले थे।
झारखंड में अब तक केवल दो बार JTET परीक्षा आयोजित की गई है। पहली बार 2013 में और दूसरी बार 2016 में। इसके बाद से परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है। ऐसे में लंबे समय से शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक परीक्षा जरूर होगी।