WhatsApp Image 2024 12 31 at 11.50.48 AM
|

1984 में नामांकित 2000 से ज्यादा होम गार्ड्स 1 जनवरी को हो सकते है रिटायर, नए आदेश से मचा हंगामा

खबर को शेयर करें

झारखंड में 1984 में बहाल हुए गृह रक्षकों को आगामी 1 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे गृह रक्षकों की संख्या 2,000 से अधिक है। सरकार का तर्क है कि 60 वर्ष की आयु पूरी होने के आधार पर यह सेवानिवृत्ति नियमतः है। गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन के डीजी अनिल पाल्टा ने स्पष्ट किया कि नियमावली के अनुसार, नामांकन के समय गृह रक्षक की न्यूनतम आयु 19 वर्ष मानी गई थी, और इसी आधार पर 1 जनवरी 2025 को 60 वर्ष की आयु पूर्ण मानी जा रही है। हालांकि, गृह रक्षकों का कहना है कि यह फैसला तर्कसंगत नहीं है, क्योंकि कई गृह रक्षक अक्टूबर या नवंबर 2025 में 60 वर्ष की आयु पूरी करेंगे। उनका दावा है कि सरकार को अपनी नियमावली में संशोधन कर प्रत्येक गृह रक्षक को उनके वास्तविक सेवा काल के आधार पर सेवानिवृत्त करना चाहिए।

डीजी पाल्टा ने बताया कि 1984 में बहाल होने वाले कुछ गृह रक्षकों ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में अपनी उम्र कम करवा ली थी, जिससे उनकी नियुक्ति के नियमों में अनियमितता हो सकती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए गृह रक्षा वाहिनी की नियमावली में नामांकन की तारीख को मान्य मानते हुए 60 वर्ष की गणना की गई। दूसरी ओर, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने सरकार की इस नीति का विरोध करते हुए कहा कि यदि कोई गृह रक्षक अक्टूबर, सितंबर या नवंबर 2025 में 60 साल का होगा, तो उसे उसी समय सेवानिवृत्त किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से नियमावली में संशोधन की मांग की है ताकि गृह रक्षकों के साथ न्याय हो सके।