गिरिडीह में घर में भीषण विस्फोट, एक महिला की मौत, छः घायल
गिरिडीह के शीतलपुर इलाके में देर रात एक घर में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इस हादसे में गृहस्वामी उमेश दास की सास बेदंति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के छह अन्य सदस्य -उमेश दास, उनकी पत्नी सबिता देवी, बेटा सन्नी कुमार, और अन्य सदस्य लक्ष्मी कुमारी व संदीप दास- गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि घर की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना को लेकर इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म है- कुछ इसे पुरानी जमीन विवाद से जोड़ रहे हैं, तो कुछ अन्य संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर भारी भीड़ जुट गई, और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
